Ashneer Grover Book: Bharat Pay के को-फाउंडर (Co-founder) और पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर इन दिनों एक किताब को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। उन्होंने एक किताब लिखी है, जिसका नाम उन्होनें ‘दोगलापन’ रखा है। आपको बता दें कि इस किताब में उन्होंने शार्क टैंक इंडिया से जुड़ी कई तरह की खट्टी-मीठी यादों को संजोया है।
अश्नीर की यह किताब ‘दोगलापन’ अगले महीने यानी दिसंबर में 26 तारिख को रिलीज होगी। आपको शायद ही ये पता होगा कि शार्क टैंक इंडिया शो में ग्रोवर बार-बार ‘दोगलापन’ शब्द का इस्तेमाल करते थे। ‘दोगलापन’ ग्रोवर का तकिया कलाम हुआ करता था। इस लिहाजा से इस किताब का नाम ‘दोगलापन’ रखा गया है। ग्रोवर ने इस किताब में स्टार्टअप और जीवन की तमाम कठिनाइयों के बारे में बताया है।
ग्रोवर ने एक ट्वीट के जरिए अपनी इस किताब के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि इस किताब को पढ़ने के बाद या तो आप एकदम अपनी नौकरी छोड़ देंगे या फिर जिंदगी भर नौकरी ही करोगे। कुल मिलाकर कहने का मतलब ये हुआ कि आप बीच में नहीं फंसेंगे।
ये भी पढ़ें: देश में बनाया जाएगा पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, Reliance Industry भी होगी हिस्सा