होम / Asus Vivobook 14 Launch: आसुस ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट लैपटॉप, यहां पढ़ें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Asus Vivobook 14 Launch: आसुस ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट लैपटॉप, यहां पढ़ें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

• LAST UPDATED : September 24, 2022

Asus Vivobook 14 Launch: अगर आप लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहें तो यह आपके लिए काम की खबर हो सकती है। जी हां, आसुस (Asus) ने भारत में अपना नया वीवोबुक 14 टच लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। वीवोबुक का नया लैपटॉप 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर से लैस है। इसमें फुल एचडी 14-इंच की टच इनेबल्ड IPS डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82% है और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री पर सेट है। इसके साथ ही लैपटॉप में 42 Wh बैटरी मौजूद है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Flipkart के साथ की साझेदारी

आसुस (Asus) इंडिया के बिजनेस हेड अर्नोल्ड सु ने कहा कि, फ्लिपकार्ट (Flipkart) भारत में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल है। हमें उनसे साझेदारी करके और अपने ग्राहकों के लिए नए शक्तिशाली वीवोबुक 14 (X1402) लाकर बेहद खुश हैं।

इतनी है इस लैपटॉप की कीमत 

Asus Vivobook 14 Touch की शुरूआती कीमत 49,990 है। आप इसे फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं। ये दो रंग- ब्लू (Blue) और सिल्वर (Silver) में आपको मिल जाएगा।

इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Asus Vivobook 14 Touch फुल एचडी 14-इंच टचस्क्रीन IPS डिस्प्ले के साथ मौजूद है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री पर सेट है। यह फुल-लेंथ बैकलिट चिकलेट की बोर्ड के साथ मिलता है। ये लैपटॉप, इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर से लैस है और 16GB तक रैम और 512GB तक PCI Gen 3 SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसका वजन लगभग 1.4 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 19.9 मिलीमीटर है। सुरक्षा के लिए इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए डेडिकेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए, एचडीएमआई 1.4 पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी इसमें मौजूद है।

ये भी पढ़ें: उपवास के दौरान इन चीजों का करें सेवन, नहीं होगी कमजोरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox