क्या आप बजाज फाइनेंस के निवेशकों में से है? तो यह खबर आप के लिए है। दरअसल, बजाज फाइनेंस ने अपने एफडी की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी की FD के दर को 15 बीपीएस तक कर दिया है। आपको बता दें कि बढ़ी दरें 15 हजार रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट्स पर लागू की जाएगी।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मई के महीने से लेकर अब तक लगभग 3 बार रेपो रेट को 1.40 फीसदी बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद से ही सभी बैंकों ने अपने जमा दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
12-23 महीने की जमा पर ब्याज दर 6.20 फीसदी से बढ़कर 6.35 फीसदी सालाना कर दिया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी की ब्याज दर 6.45 फीसदी से बढ़कर 6.60 फीसदी कर दिया गया है। यदि आप 22 महीने के लिए एफडी करते है तो आपको 6.80 फीसदी ब्याज दर मिलेगा वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज दर से लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े: पिंक ड्रेस पहन कपिल ने लोगो से बटोरी तारीफें, नए ट्रांसफॉर्मेशन से उड़ रहे सबके होश