Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सBank Holiday List: अगले महीने 12 दिन नहीं खुलेगें बैंक, देखें छुट्टियों...

India News (इंडिया न्यूज़), Bank Holiday List, दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करती है। इसी में आरबीआई ने जून महीने की भी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुल 12 छुट्टियां रहेंगी। जानकारी के लिए आपको बता दे अगर आप जून महीने में बैंक का कोई काम करना चाहते हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ें और यह जानकारी प्राप्त करें कि बैंक किस दिन खुलेगे और किस दिन बंद रहेगें।

बता दे इन छुट्टियों में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों को लेकर भी छुट्टियां रहेगी। उसकी जानकारी भी इस लिस्ट में दी गई है।

पढ़िए छुट्टियों की ये लिस्ट
  • सभी बैंकों में 4 जून रविवार को सप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
  • सभी बैंकों में 10 जून सेकेंड शनिवार की वजह से छुट्टी रहेगी।
  • सभी बैंकों में 11 जून रविवार साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
  • केवल मिजोरम और ओडिशा के बैंकों में 15 जून को राजा संक्रांति, YMA Day की वजह से छुट्टी रहेगी।
  • सभी बैंकों में 18 जून रविवार साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
  • केवल ओडिशा और मणिपुर के बैंकों में 20 जून मंगलवार को रथ यात्रा की वजह से छुट्टी रहेगी।
  • सभी बैंकों में 24 जून लास्ट शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • सभी बैंकों में 25 जून रविवार इस दिन साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
  • केवल त्रिपुरा में 26 जून सोमवार इस दिन खर्ची पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी।
  • महाराष्ट्र, केरल, जम्मू, श्रीनगर में 28 जून बुधवार को बकरीद की वजह से छुट्टी रहेगी।
  • सभी बैंकों में 29 जून को भी बकरीद की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • मिजोरम और ओडिशा में 30 जून शुक्रवार को रीमा ईद उल अजहा की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।

 

ये भी पढ़े: नए संसद भवन की बढ़ी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस को सता रहा दीवारों पर एंटी सरकार स्लोगन लिखे जाने का डर

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular