होम / Bharat Gaurav Train: 21 मार्च से दौड़ेगी भारत गौरव ट्रेन, इन राज्यों का कराएगी सफर

Bharat Gaurav Train: 21 मार्च से दौड़ेगी भारत गौरव ट्रेन, इन राज्यों का कराएगी सफर

• LAST UPDATED : March 19, 2023

Bharat Gaurav Train:

Bharat Gaurav Train: भारत गौरव ट्रेन यात्रा की शुरुआत आईआरसीटीसी की ओर से नॉर्थ ईस्ट के लिए की जा रही है। बता दे ये ट्रेन 21 मार्च से शुरू होने वाली है। जो आपको पूर्वोत्तर के पांच राज्यों का सफर कराएगी। इसी के साथ आपको बता दे ये ट्रेन कई राज्यों को कवर करते हुए 15 दिनों का सफर पूरा करेगी। नॉर्थ ईस्ट की भारत गौरव ट्रेन गुहावटी, शिवसागर, असम के फुर्केटिंग और काजिरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दिमापुर और कोहिमा और मेघालय में चेरापुंजी और शिलांग को लेकर जाएगी।

आपको बता दे भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन नंबर 00412 21 मार्च को दिल्ली के सफ्दारजंग स्टेशन से 15:20 मिनट पर रवाना होगी। बता दे ANI के मुताबिक, इस ट्रेन में रेस्टोरेंट और किचन की सुविधा भी दी गई है। बोर्ड और डीबोर्ड स्टेशन में गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

कहां कहां कर सकेंगे या​त्री 
  • गुहावटी में कामाख्या टेम्पल, उमानंद मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी का सनसेट
  • ईटानगर में पर्यटन स्थल
  • शिवसागर में शिवसागर का पर्यटन, अहोम किंगडम, तालाताल घर, रंग घर और शिव डोल
  • काजिरंगा में टी गार्डन
  • उनाकोटी में स्टोन और चट्टान की मूर्तियां, घने जंगल के दर्शनीय स्थल जम्पुई हिल्स
  • अगरतला में उज्जयान्ता पैलेस, उदयपुर, त्रिपुरा सुंदरई टेम्पल
  • दिमापुर कोहिमा में खोनामा गांव
  • शिलांग में यूमियम लेक, लोकल पर्यटन
  • चेरापुंजी में ईस्ट कासी हिल्स, शिलांग पीक, एलीफेंट फाल, नवखालिकाई फाल्स और मावस्माई केव
जानिए कितना लगेगा किराया 

अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो ये टूर पैकेज 1,04,390 रुपये ट्रिपल शेयरिंग के साथ शुरू की गई है। वहीं सिंगल और डबल शेयरिंग के लिए पैकेज की कीमत 1,25,090 रुपये और 1,06,990 रुपये है। ये ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट स्कीम के तहत चलाई जा रही है। इस ट्रेन के तहत बुकिंग आप irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं ।

 

ये भी पढ़े: राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, नोटिस का जवाब नहीं दिया तो लिया एक्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox