Bharat Gaurav Train: भारत गौरव ट्रेन यात्रा की शुरुआत आईआरसीटीसी की ओर से नॉर्थ ईस्ट के लिए की जा रही है। बता दे ये ट्रेन 21 मार्च से शुरू होने वाली है। जो आपको पूर्वोत्तर के पांच राज्यों का सफर कराएगी। इसी के साथ आपको बता दे ये ट्रेन कई राज्यों को कवर करते हुए 15 दिनों का सफर पूरा करेगी। नॉर्थ ईस्ट की भारत गौरव ट्रेन गुहावटी, शिवसागर, असम के फुर्केटिंग और काजिरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दिमापुर और कोहिमा और मेघालय में चेरापुंजी और शिलांग को लेकर जाएगी।
आपको बता दे भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन नंबर 00412 21 मार्च को दिल्ली के सफ्दारजंग स्टेशन से 15:20 मिनट पर रवाना होगी। बता दे ANI के मुताबिक, इस ट्रेन में रेस्टोरेंट और किचन की सुविधा भी दी गई है। बोर्ड और डीबोर्ड स्टेशन में गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो ये टूर पैकेज 1,04,390 रुपये ट्रिपल शेयरिंग के साथ शुरू की गई है। वहीं सिंगल और डबल शेयरिंग के लिए पैकेज की कीमत 1,25,090 रुपये और 1,06,990 रुपये है। ये ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट स्कीम के तहत चलाई जा रही है। इस ट्रेन के तहत बुकिंग आप irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं ।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, नोटिस का जवाब नहीं दिया तो लिया एक्शन