होम / BSE Chief Resigns: बीएसई चीफ आशीष कुमार चौहान ने पद को कहा अलविदा, नए सीईओ की तलाश जारी

BSE Chief Resigns: बीएसई चीफ आशीष कुमार चौहान ने पद को कहा अलविदा, नए सीईओ की तलाश जारी

• LAST UPDATED : July 26, 2022

BSE Chief Resigns: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आशीष कुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह एक्सचेंज में अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं। चौहान जल्द ही प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल होंगे।

नए चीफ की तलाश में जुटी बीएसई

अशीष कुमार चौहान एनएसई के फाउंडर सदस्यों में से एक थे पर उन्होंने साल 2000 में एनएसई छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप ज्वाइन कर लिया था। फिर, साल 2009 में स्टॉक एक्सचेंज की दुनिया में आए और साल 2009 में बीएसई के डिप्टी सीईओ बने। साल 2012 में उन्होंने बीएसई के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली। चौहान के इस्तीफा देने के बाद बीएसई अपने नए चीफ की तलाश में जुट गई है।

बीएसई को दिया अलग तहचान

आशीष कुमार चौहान ने बीएसई को 6 माइक्रोसेकंड रिएक्शन टाइम के साथ दुनिया का सबसे तेज एक्सचेंज बना दिया। उन्होंने भारत में मोबाइल स्टॉक ट्रेडिंग की शुरुआत की, जिसमें मुद्रा, कमोडिटी और इक्विटी डेरिवेटिव, एसएमई, स्टार्टअप, म्यूचुअल फंड और बीमा वितरण, स्पॉट मार्केट और पावर ट्रेडिंग सहित नए क्षेत्रों में विविधता आई।

 

ये भी पढ़ें: विश्व का 13वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना IGI, 2020 की तुलना में बढ़े यात्री

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox