Budget 2023: बजट पेश होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। एक फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। बढ़ती महंगाई को देखते हुए जनता वित्त मंत्री से कई मांग कर रही है। बता दें कि आम बजट के साथ ही रेलवे बजट भी पेश किया जाएगा। यही वजह है कि यात्रियों को भी काफी उम्मीदें हैं।
जब पटना जंक्शन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बजट को लेकर कई यात्रियों से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया कि वे इस बार के बजट से क्या चाहते हैं, तो एक यात्री एमडी संजय ने कहा कि रेलवे का किराया इस बार बढ़ना नहीं चाहिए। बीते कुछ सालों में किराए में हुई बढ़ोतरी को काबू में किया जाना चाहिए। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को भी घटाकर 10 रुपये कर देने चाहिए।
पटना जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने वंदे भारत और बुलेट ट्रेन परियोजनाओं के बारे में कहा कि देश में वंदे भारत जैसी ट्रेनों को हर राजधानी से शुरू करना चाहिए। वहीं, बुलेट ट्रेन को जल्द शुरू करने की मांग भी की गई।
दूसरी ओर एक दूसरे यात्री रंजन कुमार ने कहा कि रेलवे को अभी भी साफ-सफाई पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है। इसे लेकर अभी और काम होना चाहिए। कोविड-19 के दौरान बंद हुई ट्रेनों को दोबारा से चालू कर देना चाहिए।
नई दिल्ली में एक यात्री भावना शर्मा का कहना है कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता को बजट में प्रमुखता से शामिल करना चाहिए। इसके अलावा एक दूसरे यात्री दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार को दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए और अधिक निवेश करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: हिंदू सेना ने दिल्ली में BBC के ऑफिस के बाहर लगाए पोस्टर, बैन करने की उठाई मांग