होम / सेंसेक्स 306 अंक चढ़ा, आईटी सेक्टर में खरीदारी

सेंसेक्स 306 अंक चढ़ा, आईटी सेक्टर में खरीदारी

• LAST UPDATED : June 20, 2022

इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Update Today): उतार चढ़ाव के बीच आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद यह गिरावट में चला गया। वहीं आपको बतादें फ़िलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 306 अंकों की बढ़त  के साथ 51,667 पर और निफ्टी 73 अंक की बढ़त लेकर 15,366 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स आज 109 पॉइंट की बढ़त के साथ 51,470 पर और निफ्टी 41 पॉइंट की बढ़त के साथ 15,334 पर खुला था। खुलते साथ बाजार में फिर से गिरावट आ गई।

आईटी शेयर में खरीदारी

कारोबार में आज आईटी शेयरों में खरीदारी आई है और निफ्टी पर इंडेक्स आधा फीसदी मजबूत हुआ है। फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। इसके उल्ट मेटल इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। इनके अलावा बैंकिंग इंडेक्स, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स भी लाल निशान में है।

वैश्विल सेंटीमेंट की बात करें तो आज अधिकत एशियाई बाजारों में गिरावट है। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मामूली गिरावट में बंद हुए थे। यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.231 फीसदी के लेवल पर है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल 119 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। अमेरिकी क्रूड 109 डॉलर प्रति बैरल पर है।

लगातार 6 सत्रों में रही गिरावट

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह के शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 135 अंक गिरकर 51,360 के पर और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67 अंक टूटकर 15,293 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े : दिल्ली वासियों को पीएम मोदी आज देंगे बड़ा तोहफा, एक टनल और 6 अंडरपास का करेंगे उद्घाटन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox