होम / RBI ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ा रेपो रेट…

RBI ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ा रेपो रेट…

• LAST UPDATED : April 6, 2023

भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को इस बार बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने रेपो रेट ने इस बार कोई बढोतरी नहीं की है. तीन दिन से चल रही आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के बैठक के बाद RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बार रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला नहीं लिया गया है. दास ने आगे कहा कि हालंकि वैश्विक स्थियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

आरबीआई के तरफ से वित्त वर्ष 2024 के लिए ग्रोथ रेट 6.4 फिसदी से बढ़ाकर 6.5 फिसदी कर दी गई है. इस तरह से कहा जा सकता है कि आरबीआई को देश के ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी का भरोसा है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता ए.के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल

महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि “महंगाई के मोर्चे पर हमारे देश के केंद्रीय बैंक के सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं और हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है, जब तक महंगाई दर आरबीआई के तय लक्ष्य के करीब या इसके तहत तक नहीं आ जाती है, हमें लगातार काम करते रहना होगा.”

जयराम रमेश ने सिंधिया परिवार को बताया गद्दार, तो सिंधिया ने ऐसा किया ट्वीट

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार रेपो रेट में आखिरी बढोतरी करते हुए रेपो रेट 6.50 प्रतिशत निर्धारित किया था. रेपो रेट में आखिरी वृद्धि 8 फरवरी 2023 को की गई थी. शक्तिकांत दास ने बताया कि 2023-24 के लिए भी आरबीआई रेपो रेट 6.50 फिसदी पर ही रहेगा.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox