India News: दुनिया की सबसे मजबूत क्रिप्टोकरेंसी बिट्कॉइन 2024 तक एक लाख डॉलर के एतिहासिक स्तर को छू सकता है. आपरको बता दें कि बिट्कॉइन फिलहाल 30000 डॉलर के स्तर पर है जो एकअनुमान के मुताबिक 2024 में 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकता है.
स्टैंडर्ड चार्टड डिजिटल एसेट रिसर्च के अध्यक्ष ज्योप केंड्रिक ने अपने नोट में कतहा कि क्रिप्टों माइनिंग में बढते मुनाफे के चलते बिट्कॉइन को धामाकेदार फाय़दा होगा. साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अस्थिरता के कारण बने रहेंगे लेकिन यह साफ नजर आ रहा है कि बिटकॉइन में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा, इस उछाल के साथ बिटकॉइन 2024 तक 1 लाख डॉलर के पास पहुच जाएगा. यानी 2024 तक बिटकॉइन 233 फीसद का रिटर्न दे सकता है.
जून 2022 के बाद से बिटकॉइन कता ग्राफ लगातार गिरते ही जा रहा था स्किन अब यह 30000 डॉलर का आकड़ा पार कर गया है. साथ ही आपको बता दें कि नवंबर 2021 में बिट्कॉइन 65000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई तक गया था. यह वह वक्त था जब बिट्कॉइन अपने सबसे उपरी स्तर पर था, जिसके बाद भाव 20,000 डॉलर के नीचे जा फिसला था. बीते वर्ष बिट्कॉइन ने 16500 डॉलर का लो बनाया था.
Multibagger Stocks: इस स्टॉक ने दिखाया कमाल, 3 साल में मिला 520 फिसदी से ज्यादा का रिटर्न
नोट: आपके किसी भी प्रकार के खरीद-बिक्री के लिए लेखक जिम्मेदार नहीं है, क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों की राय लेना आवश्यक है.