Canada Job: क्या आप कनाडा में नौकरी करना चाहते हैं? तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, आने वाले कुछ सालों में कनाडा में नौकरियों की भरमार होने वाली है। इन नौकरियों की खास बात ये है कि इनके लिए दूसरे देश के युवा भी अप्लाई कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन सालों में कनाडा में 14.5 लाख से अधिक अप्रवासी लोगों को नौकरी देने की योजना है। ये योजना इमिग्रेशन लेवल्स प्लान 2023-35 के अंतर्गत बनाई गई है। दरअसल, लेबर फोर्स की कमी से कनाडा को जो आर्थिक नुकसान पहुंचा है उसकी कमी को पूरा करने के लिए दूसरे देशों से इंप्लाइज को कनाडा बुलाया जा रहा है।
यहां पर लेबर फोर्स की कमी का सबसे बड़ा कारण कोविड–19 है। पिछले दो सालों में कनाडा ने कोविड की बहुत सी लहरों का सामना किया इस बीच बहुत से हॉस्पिटल स्टाफ और नर्स महामारी की चपेट में आ गए। इससे काम करने वालों की कमी हो गई है। आंकड़ों की बात करें तो इस साल मार्च तक करीब 2 लाख लोग नौकरी छोड़ चुके हैं और ये हाल सभी सेक्टर्स का है चाहे वो एजुकेशन हो, हेल्थ केयर हो या फिर सर्विस सेक्टर।
आपको बता दें कि कनाडा का हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, फिशरीज और ट्रांसपोर्ट सेक्टर पूरी तरह अप्रवासियों के भरोसे चलता है। इन सेक्टर्स में दस लाख से अधिक नौकरियां हैं साथ ही इन वैकेंसी को भरने और दूसरे देश के युवाओं को लुभाने के लिए कनाडा उन्हें परमानेंट रेसिडेंसी देने का भी वादा कर रहा है इतना ही नहीं उनके इकनॉमिक कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए उन्हें देश में परमानेंट रहने की इजाजत दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल से खुल जाएंगे प्राइमरी स्कूल, प्रदूषण के कारण हुए थे बंद