होम / CBSE Board Exam: आज से शुरू हो रही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

CBSE Board Exam: आज से शुरू हो रही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

• LAST UPDATED : February 15, 2023

CBSE Board Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि CBSE की 10वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए कुल 38,83,710 छात्र-छात्राएं पंजीकृत किए गए हैं। जिसके लिए देशभर में 7250 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा में इतने छात्रों ने लिया हिस्सा 

इस साल की बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के लिए कुल 21,86940 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 93,9566 छात्राएं और 12,47,364 छात्र हैं। वहीं 12वीं में कुल 16,96,770 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। जिसमें छात्रों की संख्या 95,13,32 और छात्राओं की संख्या 74,5,433 हैं।

छात्र इन गाइडलाइंस को करें फॉलो
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र नीचे दी गई गाइडलाइंस को अच्छे से समझ लें और फिर एग्जाम सेंटर के लिए निकले-
  • CBSE की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, छात्रों को एग्जाम सेंटर पर स्कूल यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहन कर जाना है।
  • बता दें छात्रों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे तय किया गया है और 10 बजे सभी गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी।
  • इसलिए छात्र सेंटर पर समय से पहले पहुंच जाएं।
  • छात्रों को एग्जाम सेंटर पर केवल एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, बॉल पेन और पेंसिल ले जाने की अनुमती दी
    गई है।
  • सेंटर पर कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और स्मार्ट वॉच ले जाना सख्त मना है।
  • सीबीएसई ने छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय तय किया है।
  • छात्रों को परीक्षा समय खत्म होने के बाद ही एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox