Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सCrude oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानें कितने...

Crude oil: 

नई दिल्ली: दुनिया भर में मंदी की चिंता की वजह से मांग घटने की आशंका के बीच शुक्रवार के दिन कच्चे तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

इतनी गिरी किमतें-

बता दें कि इससे पहले दो दिनों तक इसमें तेजी दिख रही थी। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 95.91 डॉलर बैरल हो गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.8 फीसदी घटकर 89.81 बैरल डॉलर हो गया है। दोनों की ही कीमतें इस हफ्ते के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा गिरी है।

बॉन्ड की ब्याज दरें बढ़ीं

सरकारी बॉन्ड की ब्याज दरें लगातार दूसरे दिन भी बढ़ी है। यह अब 7.26 फीसदी तक पहुंच गई है। गुरुवार को इसमें 0.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, यह लगातार पांचवा हफ्ता है, जब ब्याज दरें कम ही देखने को मिल रही हैं। दरअसल, ऐसा महंगाई की चिंता के कारण हो रहा है। 10 साल के नए बॉन्ड की ब्याज दर बेहद ज्यादा बढ़ गई है। 130 अरब रुपये के नए बॉन्ड को आरबीआई ने 7.26 फीसदी ब्याज पर बेचा, जबकि अनुमान 7.23 फीसदी का लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के घर CBI छापेमारी के बाद 12 IAS अधिकारियों का किया तबादला

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular