ग्लोबल क्रिप्टो बाजार में आज क्रिप्टोकरेंसी की खरीदारी में तेजी देखी जा रही है और ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी कल के मुकाबले आज सामान्य उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में बीते 24 घंटे में 0.62 फीसदी का उछाल देखा गया है और ये 982.44 अरब डॉलर के कुल मूल्य पर पहुंच गया है। वहीं अगर ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो यह पिछले 24 घंटे में 9.61 फीसदी की उछाल के साथ 48.54 अरब डॉलर पर रहा।
इस महीनें की शुरुआत से ही बिटकॉइन में गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन आज ऊपरी लेवल पर कारोबार किया है। बिटकॉइन ने 19 हजार डॉलर का स्तर पार करके 20,000 डॉलर का स्तर थोड़े समय के लिए छू लिया था। आज का कारोबार देखें जाए तो बिटकॉइन का सबसे निचला स्तर 19,636.82 डॉलर पर था और इसका वॉल्यूम 15 फीसदी उछलकर 26,907,015,454 डॉलर पर आया था।
ये भी पढ़े: हफ्ते के पहले दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेक्टर का ये रहा हाल