Sunday, June 30, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सCUET UG Result 2024: इस डेट को आ सकता है सीयूईटी यूजी...

CUET UG Result 2024: इस डेट को आ सकता है सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें चेक

India News Delhi (इंडिया न्यूज़),CUET UG Result 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 एग्जान देने वाले छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। बता दें एनटीए जल्दी ही नतीजे जारी करने वाला है।

कब तक आएंगे नतीजे

एनटीए एजेंसी ने कहा है कि 30 जून 2024 तक नतीजों की घोषणा कर देंगे। इस लिहाजे से पहले प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होगी और इन पर कैंडिडेट्स की समस्या मांगी जाएगी। समस्याओं पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये थी एग्जाम की डेट

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18 21, 22, 24 और 29 मई के दिन किया गया था। बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम में भाग लिया था और अब इन सभी को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट रिलीज होने का इंतजार है।

आंसर-की आने के बाद क्या करें

आंसर-की रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आपको एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा exams.nta.ac.in.
  • ⁠लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको सीयूईटी यूजी आंसर की, क्वेश्चन पेपर, रिस्पांस नाम का लिंक ढूंढना होंगे और उस पर क्लिक करना होगा।
  • ⁠ ⁠ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी डिटेल यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
  • ⁠ ⁠डिटेल डालें और सबमिट कर दें। इसके बाद आपको आंसर-की आपने स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इसके बाद आप डाउनलोडकर सकते हैं और किसी सवाल पर आपत्ति है तो यही से कर सकते हैं।
  • ⁠ लेकिन आपत्ति करने के लिए आपको तय शुल्क देना होगा।
  • ⁠ ⁠बताए गए स्टेप्स फॉलो करें और शुल्क भरकर सबमिट कर दें।Also read :

    अब आप भी कर सकते हैं अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से घंटों बात

    विदेशी लड़के के चक्कर में लुट गई दुल्हन!

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular