Delhi News:
नई दिल्ली: देशभक्ति करीकुलम के एक वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली के स्कूलों में काफी सुधार किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम को लागू करने के तीन मुख्य कारण भी बताए।
इसके साथ ही सीएम ने इस पाठ्यक्रम को पूरे देश में लागू करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इससे देश और समाज सभी के भला होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां तेज, मूर्तियों का भी बढ़ा आकार