Delhi Nursery Admission: बता दें कि दिल्ली में 01 दिसंबर 2022 से नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो गई थी और अब इन एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आ गई है। जो पैरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी से लेकर क्लास वन तक कराना चाहते हैं, वे लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें। अंतिम तारीख निकलने के बाद कोई आवेदन नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर है।
यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट edunel.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज के मेन्यू बार सेक्शन से Govt. School Admission सेक्शन में जाएं। अब Registrtation/Application Form Apply Online पर क्लिक करें। अब जो विंडो खुली है उस पर जरूरी जानकारियां देते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भरें। आप अपने बच्चे के लिए कौन सा स्कूल प्रिफर कर रहे हैं, अब वो भरें। अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगाना न भूलें।
एडमिशन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ेगी उनमें से मुख्य हैं – बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता या अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार की तस्वीर, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या बच्चे का आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, जाति सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो), किसी एक पैरेंट का आधार कार्ड।