Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सDiwali 2022: दिवाली के दिन सोना-चांदी हुआ सस्ता, इतने गिरे दाम

Diwali 2022: आज यानी 24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का उत्सव मनाया जा रहा है। इस दिन ज्यादातर लोग सोना खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। बीते कई दिनों से लगातार सोने-चांदी के दाम कम हो रहे हैं।

सोने-चांदी के दाम हुए कम

सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट का सोना इस महीने अक्टूबर के हाई 51,838 रुपये के मुकाबले में 1,776 कम होकर 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसके अलावा चांदी इस महीने के हाई 61034 रुपये के मुकाबले 5,479 रुपये टूटकर 55555 रुपये हो गई है।

ये हैं नए रेट- 

दिल्ली और मुंबई के साथ ही कई शहरों में Goodreturns के अनुसार सोना और चांदी के ताजा रेट इस प्रकार हैं। 23 अक्टूबर 2022 के दिन सोना 1 रुपये महंगा हुआ। 22 कैरेट सोने के दाम आज 1 रुपये कम हुए हैं और यह 4701 रुपये प्रति एक ग्राम पर मिल रहा है। 24 कैरेट सोना एक रुपये महंगा हो गया है जो अब 5,129 रुपये प्रति एक ग्राम पर मिल रहा है।

दिल्ली- 22 कैरेट सोने के दाम 47,150 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 52,450 रुपये

मुंबई- 22 कैरेट सोने के दाम 47,010 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 51,290 रुपये

कोलकाता- 22 कैरेट सोने के दाम 47,060 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 51,290 रुपये

चेन्नई- 22 कैरेट सोने के दाम 47,410 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 52,710 रुपये

जयपुर- 22 कैरेट सोने के दाम 47,150 रुपये और  24 कैरेट सोने के दाम 51,450 रुपये

पटना- 22 कैरेट सोने के दाम 47,040 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 51,290 रुपये

 ये भी पढ़ें: इस दिवाली मिनटों में बनाएं रंगोली, यहां देखें डिजाइन

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular