Dolo 650 News: कोरोना के बाद से हर किसी कि जुबान पर पॉपुलर दवा Dolo-650 का नाम रहता है क्योकि उस समय Dolo-650 एक आम दवा बन गई थी। जो हर मर्ज के प्रयोग मेंं आने वाली रामबाण दवा बन गई थी। आमतौर पर हर घर में Dolo-650 मिल जाती है। आयकर विभाग ने डोलो बनाने वाली कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दवा निर्माता कंपनी माइक्रो लैब्स को लेकर पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब कंपनी द्वारा इस दवा को बढ़ावा देने के बदले डॉक्टरों को 1000 करोड़ रुपये के फ्री गिफ्ट देने का खुलासा हुआ है।
आयकर विभाग ने छह जुलाई को बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड के 9 राज्यों में 36 परिसरों पर छापेमारी की। सीबीडीटी ने बताया कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के बाद विभाग ने 1.20 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.40 करोड़ रुपये की ज्वैलरी जब्त की थी।
सीबीडीटी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में पर्याप्त आपत्तिजनक सबूत मिले हैं, जिन्हे जब्त कर लिया गया है। बोर्ड के अनुसार, सबूतों से संकेत मिलता है कि समूह ने अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अनैतिक प्रथाओं को अपनाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में कोरोना के मामले सामने आने के बाद कंपनी ने 350 करोड़ टैबलेट बेची हैं और एक साल में 400 करोड़ रुपये कमाया है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में पिटबुल बना काल तो दिल्ली में कुत्तों को लेकर बढ़ गई चिंता