DTC Bus: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों के लिए सौगात दी है। आपको बता दे केजरीवाल ने नई सुविधाओं से लैस 50 सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखा दी है। इन बसों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है। दरअसल इन बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल करने के लिए राजघाट डिपो में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत इन बसों को हरी झंडी दिखाई।
आपको बता दे इन बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा और महिलाओं के लिए पिंक सीट लगाई गई है। इसमें इमरजेंसी के हालात में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी होगी। सीएनजी से चलने वाली ये बसे एसी और लो फ्लोर हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई साल ऐसे रहे हैं, जिसमें एक भी बस डीटीसी के बेड़े में नहीं शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह हुआ कि डीटीसी की बेड़े में बसों की संख्या बढ़ने की जगह घटती चली गई। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी और बसें भर-भर कर चलने लगीं। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल में डीटीसी के बेड़े में बहुत सी बसें शामिल की गई हैं।
आपको बता दे दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी।
बधाई दिल्ली!
आज मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal राजघाट डिपो से 50 नई सीएनजी बसों और सड़क सुरक्षा व बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक क़दम है। pic.twitter.com/YRlcQ7qSJ7— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 11, 2022
एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राजघाट डिपो से 50 नई सीएनजी बसों और सड़क सुरक्षा और बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है।
दिल्लीवासियों को बधाई!
CM श्री @ArvindKejriwal के साथ आज 50 नई CNG बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए 66 नए एनफोर्समेंट वाहनों को भी जनता को समर्पित किया। केजरीवाल सरकार सभी दिल्लीवासियों को स्वच्छ व सुविधाजनक परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। pic.twitter.com/VthxB0hk4Q— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 11, 2022
दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार की ओर से यह काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 50 नई सीएनजी बसों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया गया है। डीटीसी की इन नई बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, महिलाओं के लिए पिंक सीट, आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए बेहतर और अग्नि जांच और दमकल प्रणाली से लैस किया गया है।
ये भी पढ़े: नेताजी का पार्थिव शरीर पहुंचा नुमाइश ग्राउंड, आखरी दर्शन को उमड़ा हुजूम