होम / DTC Bus: केजरीवाल और गहलोत ने इन बसों को दिखाई हरी झंडी, कई रूटों पर चलेंगी ये बसें

DTC Bus: केजरीवाल और गहलोत ने इन बसों को दिखाई हरी झंडी, कई रूटों पर चलेंगी ये बसें

• LAST UPDATED : October 11, 2022

DTC Bus:

DTC Bus: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों के लिए सौगात दी है। आपको बता दे केजरीवाल ने नई सुविधाओं से लैस 50 सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखा दी है। इन बसों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है। दरअसल इन बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल करने के लिए राजघाट डिपो में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत इन बसों को हरी झंडी दिखाई।

बसों को रवाना कर बोले केजरीवाल

आपको बता दे इन बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा और महिलाओं के लिए पिंक सीट लगाई गई है। इसमें इमरजेंसी के हालात में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी होगी। सीएनजी से चलने वाली ये बसे एसी और लो फ्लोर हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई साल ऐसे रहे हैं, जिसमें एक भी बस डीटीसी के बेड़े में नहीं शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह हुआ कि डीटीसी की बेड़े में बसों की संख्या बढ़ने की जगह घटती चली गई। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी और बसें भर-भर कर चलने लगीं। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल में डीटीसी के बेड़े में बहुत सी बसें शामिल की गई हैं।

परिवहन मंत्री ने दी यह जानकारी 

आपको बता दे दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राजघाट डिपो से 50 नई सीएनजी बसों और सड़क सुरक्षा और बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है।

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार की ओर से यह काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 50 नई सीएनजी बसों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया गया है।  डीटीसी की इन नई बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, महिलाओं के लिए पिंक सीट, आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए बेहतर और अग्नि जांच और दमकल प्रणाली से लैस किया गया है।

 

ये भी पढ़े: नेताजी का पार्थिव शरीर पहुंचा नुमाइश ग्राउंड, आखरी दर्शन को उमड़ा हुजूम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox