DU NCWEB PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा डीयू एनसीवेब पीजी एडमिशन 2022 की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने एनसीवेब एडमिशन के लिए आवेदन कर रखा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर लिस्ट चेक कर सकते हैं। पीजी एडमिशन की ये तीसरी मेरिट लिस्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।
जानकारी दे दें कि डीयू एनसीवेब एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस कल यानी 26 दिसंबर से शुरू हो जाएगा और ये 27 दिसंबर 2022 तक चलेगा। 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कॉलेज और इंस्टीट्यूट उन छात्रों के आवेदन को वैरीफाई और स्वीकर करेंगे जिन्होंने तीसरी मेरिट लिस्ट में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है। तीसरी लिस्ट के अंतर्गत फीस की भुगतान की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2022 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नही होंगे और फीस भी जमा नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: हस्तक्षेप याचिका पर आदेश की समीक्षा के लिए दायर अर्जी हुई खारिज, अदालत ने कहा- कोई तथ्य नहीं