DU SOL New Courses:
नई दिल्ली: स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (SOL, DU) के द्वारा 6 नए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स लांच किए गए हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। ये प्रवेश एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए हैं। आइए जानते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग में हुए नए यूजी और पीजी प्रोग्राम्स की लिस्ट।
इस संबंध में कैम्पस ऑफ ओपेन लर्निंग की डायरेक्टर, डॉ. पायल मागो ने कहा है कि एआईसीटीई नॉर्म्स के अनुसार लांच हुए 6 नए प्रोग्राम्स में सभी कोर्सेस में अनलिमिटेड सीटें हैं। वहीं, एमबीए में केवल 20,000 सीटें ही हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इन सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया इस हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी और इन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब तक की सबसे भव्य रामलीला मंचन का आयोजन, ये खास अतिथि करेंगे रावण दहन