Egg Price Today: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोगों के खानपान के तरीकों में बदलाव आ गया है। इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जिसे खाने से शरीर में गर्मी आती है। ऐसे में अंडे का सेवन बहुत अच्छा माना जाता है। सर्दियों की शुरुआत के अंडे की डिमांड बढ़ जाती है साथ ही इसके दामों में भी बढ़त दर्ज की जाती है। आइए जानते हैं कि दिल्ली समेत सभी मुख्य शहरों में आज अंडा का प्राइस क्या है?
सबसे पहले बात दिल्ली की करते हुए हम आपको बता दें के आज थोक बाजार में प्रति अंडे का प्राइस 6.07 रुपये है। वहीं 100 पीस अंडा 607 रुपये और एक दर्जन अंडा 72.84 रुपये में बिक रहा है।
वहीं नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (National Egg Coordination Committee) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई में आज अंडा 581 रुपये प्रति 100 अंडा बिक रहा है। वहीं चेन्नई में यह 550 और कोलकाता में यह 590 रुपये प्रति 100 अंडा बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंडा 600 रुपये, कानपुर में 557 रुपये, रांची में 590 रुपये, पटना में 600 रुपये, इंदौर में 540 रुपये, इलाहाबाद में 576 रुपये, रायपुर में 530 रुपये प्रति 100 अंडा बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: देश में आज किस भाव बिकेगा पेट्रोल-डीजल? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट