Elon Musk: ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट में लगातार नए-नए बदलाव कर रहे हैं। कर्मचारियों की छंटनी भी इन सभी बदलावों में शामिल है। जिसके बाद अब ट्वीट कर एलन मस्क ने कर्मचारियों को निकालने के लिए माफी मांगी है। भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 11 बजे एक ट्वीट कर एलन मस्क ने कहा कि “मैं इन प्रतिभाओं को निकालने के लिए क्षमा चाहता हूं। निःसंदेह उनकी अपार प्रतिभा किसी दूसरी जगह बहुत काम आएगी।”
I would like to apologize for firing these geniuses. Their immense talent will no doubt be of great use elsewhere.
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022
आपको बता दें कि एलन मस्क ने इससे पहले सोमवार को कई देशों में ट्विटर के स्लो होने के बाद माफी मांगी थी। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा था कि “ट्विटर कई देशों में सुपर स्लो हो रहा है। मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं।” एप के स्लो होने के वजह से एलन मस्क ने एप डेवलपर को ट्विटर के जरिए ही नौकरी से निकाल दिया। रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने जिस एप डेवलपर को नौकरी से निकाला है वह ट्विटर के एंड्रॉयड एप को बीते 6 साल से हैंडल कर रहा था।
Btw, I’d like to apologize for Twitter being super slow in many countries. App is doing >1000 poorly batched RPCs just to render a home timeline!
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2022
एप के रेंडर टाइमलाइन को लेकर भी एलन मस्क ने ट्वीट किया था। जिसे Eric Frohnhoefer ने गलत बताया है। जिसके बाद मस्क ने ट्वीट कर कहा कि “यदि यह गलत है तो सही क्या है और तुम इसे फिक्स करने के लिए क्या कर रहे हो।” मस्क के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एरिक ने कहा कि “मैंने एंड्रॉयड के लिए ट्विटर पर काम करते हुए छह साल बिताए हैं और मैं कह सकता हूं कि यह गलत है।”
इसके अलावा एलन मस्क ने ट्वीटर में एक नया फीचर जोड़ने का एलान किया है। मस्क ने ये बताया है कि आने वाले समय में कई बदलाव होने वाले हैं। इसकी मदद से इसको ज्यादा रिस्पांसिव बनाया जाएगा। एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि इसके हिस्से के तौर पर वो माइक्रोसर्विस ब्लोटवेयर को बंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली-NCR के प्रदूषण में आई कुछ कमी, गुरुग्राम की हवा हुई साफ तो नोएडा में सबसे खराब