होम / Elon Musk Resignation: ट्विटर से इस्तीफा देंगे एलन मस्क? रखी ये शर्त

Elon Musk Resignation: ट्विटर से इस्तीफा देंगे एलन मस्क? रखी ये शर्त

• LAST UPDATED : December 21, 2022
Elon Musk Resignation:
Elon Musk Resignation: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर लोगो को सदमा पहुंचा देने वाली घोषणा की है। मस्क के इस ट्वीट को देख लोग सदमे आ गए है। दरअसल, मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देंगे। मस्क का कहना है कि जैसे ही उन्हें इस पद के लिए कोई मिल जाता है वे पद से इस्तीफा दे देंगे।
मस्क ने ट्वीट कर कहा..
मस्क ने ट्वीट कर कहा, जैसे ही मुझे इस काम का जिम्मा संभालने वाला कोई फूलिश मिलेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।
पोल रिजल्ट का पालन करेंगे मस्क
बता दें कि मस्क ने ट्विटर पर लोगों से एक सवाल पूछा था जिसमें उन्होनें पोल के जरिए पूछा था कि क्या उन्हें Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इतना ही नहीं मस्क ने ये वादा भी किया था कि पोल का जो भी रिजल्ट आएगा, वे उसका पालन करेंगे। मस्क के इस पोल पर 57.5 फीसदी लोगों ने जवाब में हां कहा था यानी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। जबकि 42.5% लोगों ने कहा था कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox