Saturday, July 6, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सFake Currency: क्या आपके पास है 500 रुपये का ये जिसे लेकर...

Fake Currency:

Fake Currency: इन दिनों सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर के पास के बजाय गांधीजी के पास हरी पट्टी है वे नकली हैं। जिसके बाद  इस मैसेज को लेकर सरकारी संस्था PIB ने जानकारी दी है और कहा है कि दोनों तरह का नोट मान्य है।

आपको बता दे PIB ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि RBI के अनुसार, RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास हरी पट्टी हो या फिर गांधीजी के पास दोनों तरह के नोट वैध हैं। सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर PIB Fact Check ने लोगों को ऐसे फेक मैसेज को लेकर सावधान किया है। पीआईबी ने अपने ​ट्वीट में कहा है कि गांधीजी के पास या आरबीआई के हस्ताक्षर के पास हरे रंग की पट्टी वाले सभी नोट वैध हैं।

कैसे करें नकली नोट की पहचान 
  • सबसे पहले आपको 500 अंक देखना चाहिए।
  • लेटेंट इमेज में भी 500 अंक लिखा देखें।
  • देवनागरी में खिला हुआ ५00 देखें।
  • महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के मिडिल में होनी चाहिए।
  • माइक्रो लेटर में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा हो।
  • ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखे होने के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सुरक्षा खतरा, जो नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है। यह भी देंखना चाहिए।
  • गवर्नर के सिग्नेचर और महात्मा गांधी के तस्वीर के दाईं ओर आरबीआई का प्रतीक चिन्ह होना चाहिए।
  • महात्मा गांधी के तस्वीर और 500 का वाटरमार्क जरूर देखें।
  • ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल।
  • नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही में रुपये का प्रतीक देखना चाहिए।
  • दाएं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक होना चाहिए।

नेत्रहीन कैसे करें असली 500 रुपये के नोट की पहचान 

महात्मा गांधी चित्र की इंटैग्लियो या उभरी हुई छपाई अशोक स्तंभ प्रतीक माइक्रोटेक्स्ट के साथ परिपत्र पहचान चिह्न ₹500 दाईं ओर, बाईं और दाईं दोनों तरफ पांच कोणीय ब्लीड लाइनें।

रिजर्व फीचर्स 

  • बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष
  • स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन होना चाहिए
  • लैंग्वेज पैनल
  • लाल किले का मोटिफ
  • देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 लिखा हुआ

 

ये भी पढ़े: आयरलैंड से खेलेंगे संजू सैमसन, सभी मैचों में खेलने का मिला मौका

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular