Fake Currency: इन दिनों सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर के पास के बजाय गांधीजी के पास हरी पट्टी है वे नकली हैं। जिसके बाद इस मैसेज को लेकर सरकारी संस्था PIB ने जानकारी दी है और कहा है कि दोनों तरह का नोट मान्य है।
आपको बता दे PIB ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि RBI के अनुसार, RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास हरी पट्टी हो या फिर गांधीजी के पास दोनों तरह के नोट वैध हैं। सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर PIB Fact Check ने लोगों को ऐसे फेक मैसेज को लेकर सावधान किया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा है कि गांधीजी के पास या आरबीआई के हस्ताक्षर के पास हरे रंग की पट्टी वाले सभी नोट वैध हैं।
एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।#PIBFactCheck
➡️यह दावा फ़र्ज़ी है।
➡️@RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।
🔗https://t.co/DuRgmRJxiN pic.twitter.com/IEElFpaXf1
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 9, 2022
नेत्रहीन कैसे करें असली 500 रुपये के नोट की पहचान
महात्मा गांधी चित्र की इंटैग्लियो या उभरी हुई छपाई अशोक स्तंभ प्रतीक माइक्रोटेक्स्ट के साथ परिपत्र पहचान चिह्न ₹500 दाईं ओर, बाईं और दाईं दोनों तरफ पांच कोणीय ब्लीड लाइनें।
रिजर्व फीचर्स
ये भी पढ़े: आयरलैंड से खेलेंगे संजू सैमसन, सभी मैचों में खेलने का मिला मौका