इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Fish Traders Will Also Have To Take License : दिल्ली के मिनी बंगाल कहे जाने वाले चितरंजन पार्क स्थित एक और दो नंबर मार्केट के मछली विक्रेताओं को दक्षिणी दिल्ली निगम ने लाइसेंस लेने के लिए नोटिस भेजा है। दरअसल, इन बाजारों में डीडीए ने विक्रेताओं को जो चबूतरे आवंटित किए थे, उनके दस्तावेज पर कहीं भी यह नहीं दर्ज है कि ये चबूतरे मछली बेचने के लिए दिए जा रहे हैं। वहीं, निगम की नीति के अनुसार खुले में मीट बेचने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
इसमें एक पेच यह भी आ रहा है कि इनके चबूतरे चार बाई चार फुट के हैं, जबकि लाइसेंस के लिए कम से कम 15 बाई 15 फुट के होने चाहिए। हालांकि निगम के अधिकारियों ने विक्रेताओं को इस बात का समाधान भी बता दिया है। उनका कहना है कि चार-चार विक्रेता मिलकर लाइसेंस ले लें और आपस में तालमेल कर दुकान चलाएं। सीआर पार्क के निगम पार्षद व दक्षिणी क्षेत्र के चेयरमैन सुभाष भड़ाना ने भी कहा है कि विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।
निगम अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा मीट की दुकानों के लिए जारी किए गए लाइसेंस के अनुसार मीट की दुकानें खुले में नहीं खोली जा सकती हैं। इस बात को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए यहां मछली की दुकानें लगाई जा रही हैं। दुकान वाले जांच के दौरान अपना अलाटमेंट लेटर नहीं दिखा सके, जिसमें कि मौके को मछली बाजार बताया गया है। ये विक्रेता कई सालों से दुकानें लगा रहे हैं।
ये चबूतरे साल 2003 में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए गए थे, लेकिन अलाटमेंट लेटर में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि इन्हें मछली बेचने के लिए अलाट किया गया है। इन बाजारों के आसपास बड़ी संख्या में बंगाली लोग रहते हैं और मछली उनका प्रिय भोजन है। (Fish Traders Will Also Have To Take License)
Also Read : Lemon Spoils The Taste : दिल्ली-एनसीआर में नींबू ने बिगाड़ा जायका, 300 से 350 रुपये किलो बिक रहा
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/
Connect With Us : Twitter | Facebook
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…