Tuesday, July 9, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सFlights & Train Cancel: कोहरे की मार, रेलवे ने की 250 ट्रेनें...
Flights & Train Cancel:

Flights & Train Cancel: उत्तर भारत में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे की चादर से ट्रेन और फ्लाइट के संचालन में अब दिक्कतें आ रही है। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर ये है हाल

दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यात्रियों को फ्लाइट ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कहा कि ‘लो विजिबिलिटी प्रोसीजर’ को दिल्ली एयरपोर्ट में लागू कर दिया गया है। इस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बिल्कुल नॉर्मल है। साथ ही एयरपोर्ट ने यात्रियों से यह अनुरोध किया है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस (Flight Status) जानने के लिए अपने एयरलाइंस से संपर्क करें।

250 ट्रेनों को किया कैंसिल 

वहीं रेलवे ने कोहरे के कारण आज बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया है साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट और रिशेड्यूल भी किया है। बता दें कि रेलवे ने आज करीबन 250 ट्रेनों को कैंसिल किया है। इसके अलावा 27 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 14 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल के दामो में आई तेजी, देश में इस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular