Free Air Tickets: हांगकांग (Hong Kong) में कोविड-19 के बाद से पर्यटक पूरी तरह से ठप हो गया है। ऐसे में इसे सुधारने के लिए मुफ्त यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है। कोरोना महामारी से पहले बड़ी संख्या में लोग हांगकांग घूमने जाते थे। लेकिन कोविड-19 के चलते पर्यटकों की संख्या लगातार कम होती रही। इस वजह से हांगकांग को काफी नुकसान सहना पड़ा है।
कोरोना काल के बाद से फिर से पर्यटक ने हांगकांग घूमने जाना शुरू कर दिया है। हांगकांग ने अपने यहां पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए नई योजना निकाली है। हवाई अड्डा प्राधिकरण हांगकांग 500,000 मुफ्त हवाई टिकट (Free Air Tickets) देने वाला है। इन टिकटों को अगले साल से बांटा जाएगा। इनकी कीमत करीब 254.8 मिलियन डॉलर होगी।
हांगकांग ने विमान उद्योग की मदद के लिए राहत पैकेज के हिस्से के रूप में क्षेत्र की घरेलू एयरलाइनों से ये हवाई टिकट खरीदी थीं। अब हांगकांग में कोविड-19 के समय लागू किए गए सख्त नियमों को वापस ले लिया गया है। ऐसे में शहर में दोबारा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: इन लोगों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, जानें आज का राशिफल