Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiGhaziabad Property: गाजियाबाद में अब घर खरीदना होगा महंगा, सर्किल रेट में हुई...

Ghaziabad Property:

गाजियाबाद जिला प्रशासन के एक फैसले ने अब गाजियाबाद में घर खरीदना और महंगा कर दिया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद अब गाजियाबाद के वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी, इंदिरापुरम, कविनगर, नेहरू नगर, क्रासिंग रिपब्लिक और राजनगर एक्सटेंशन के साथ ही कई इलाकों में घर और जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा।

6 साल बाद जारी हुए नए रेट

गाजियाबाद में 6 साल बाद जारी नए सर्किल रेट के मुताबिक अब जिले में प्रोपर्टी का रजिस्ट्री की दर 8 से लेकर 22 फीसदी तक बढ़ जाएगी। 8 अगस्त से जिले में नए सर्किल रेट के मुताबिक ही संपत्तियों की रजिस्ट्री होगी।

नए सर्किल रेट के मुताबिक जानिए कुछ बड़े इलाकों में बढ़े दाम…

  • (कौशांबी सर्किल रेट) पहले- 72,000-99,000 रुपये | नए रेट- 85,0000-1,13000 रुपये
  • (वैशाली सर्किल रेट) पहले- 67,500-74,200 रुपये | नए रेट- 77,000-85,000 रुपये
  • (इंदिरापुरम सर्किल रेट) पहले- 66,500-73,100 रुपये | नए रेट- 80,000-84,000 रुपये
  • (वसुंधरा सर्किल रेट) पहले- 62,000-68,000 रुपये | नए रेट- 66,000-78,000 रुपये
  • (नेहरूनगर सर्किल रेट) पहले- 43,000-50,000 रुपये | नए रेट- 51,600-60,000 रुपये
  • (कविनगर सर्किल रेट) पहले- 46,000-52,000 रुपये | नए रेट- 55,200-62,400 रुपये
  • (क्रासिंग रिपब्लिक) पहले- 19,000-23,000 रुपये | नए रेट- 22,000-27,000 रुपये
  • (राजनगर एक्सटेंशन) पहले- 25,000-27,000 रुपये | नए रेट- 28,000-31,000 रुपये

8 अगस्त से होंगी नई दरें लागू

एडीएम वित्त विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नए सर्किल रेट का प्रकाशन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति नए सर्किल रेट की जानकारी सभी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय या फिर कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 120 में आपत्ति भी दर्ज करा सकता है। आपत्तियों की सुनवाई के लिए बैठक बुलाई जाएगी। उसके बाद 8 अगस्त से नई दरें लागू कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें: अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना पड़ सकता है भारी, जानिए कोर्ट का पूरा आदेश

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular