होम / Gold Price Update: आज महंगा हुआ सोना-चांदी, MCX ने जारी किए नए रेट

Gold Price Update: आज महंगा हुआ सोना-चांदी, MCX ने जारी किए नए रेट

• LAST UPDATED : July 18, 2022

Gold Price Update:

सोने और चांदी की कीमतों में आज बढ़ोतरी देखने मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अगर आप सोना-खरीदने का सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए की सोना कितना महंगा हुआ है।

इतनी बढ़ी किमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की वेबसाइट के अनुसार, 18 जुलाई 2022 को सोना 0.52 फीसदी बढ़कर 50370 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा चांदी 0.80 फीसदी बढ़कर 56030 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है।

ग्लोबल मार्केट में बढ़ा सोना-चांदी

आज ग्लोबल मार्केट में दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार में सुबह सोने का हाजिर मूल्‍य 1,714.89 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, इससे पिछले कारोबारी दिन यहां पर गोल्ड 0.25 फीसदी नीचे बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी ग्लोबल मार्केट में तेजी आई है। चांदी का हाजिर भाव भी आज 18.83 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। चांदी अपने पिछले बंद भाव से 0.44 फीसदी ऊपर ट्रेडिंग कर रही है।

घर बैठे जानें सोने का रेट

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सोने की कीमत अपने घर बैठे जान सकते हैं। आप जिस नंबर से मिस्ड कॉल करेंगे उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

ऐसे जाचें सोने की शुद्धता

अक्सर लोग सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता को लेकर परेशान रहते हैं। सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की शुद्धता जांच सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर का रेप्टाइल हाउस हुआ ओपन, जानिए क्या होगा खास

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox