Gold Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था पर अब रक्षाबंधन नजदीक आते-आते आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल हम बात कर रहे है दिल्ली सर्राफा बाजार की, जहां पर सोने और चांदी दोनों सस्ते हो गए हैं। मार्केट में सोने का भाव 52287 प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है वही आपको बता दें चांदी भी कुछ फिसल गई है। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है
आपको बता दे कि मंगलवार को जहां 22 कैरेट सोने का भाव 47950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं बुधवार को ये 350 रुपए गिरकर 47600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 440 रुपए गिरकर मंगलवार के रेट 52310 रुपए के मुकाबले गिरकर 51930 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
सोने के अलावा चांदी भी सस्ती हो गई है। आपको बता दे कि बुधवार को कारोबार के बाद चांदी का भाव 575 रुपये के नुकसान से 58,985 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
सोने की खरीदारी के वक्त सबके मन में सोने की शुद्धता को लेकर सवाल रहता है। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं तो परेशान न हो, बल्कि खरीदारी के वक्त कुछ बातों का ख्याल रख कर हम सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। दरअसल सरकार ने सोने की ज्लैवरी के लिए BIS हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इन तीन अंकों को जांच कर हम सोने की शुद्धता जांच सकते हैं। जैसे 24 कैरेट वाले सोने पर 999 लिखा होता है। इसी तरह से 22 कैरेट वाले पर 916 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है
ये भी पढ़े: जल्द आ रहा माइंड द मल्होत्रास का दूसरा सीजन, जानें कब और कहां होगा रिलीज