Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सGold Price Weekly: शादियों के सीजन में लगातार आ रहा सोने की...

Gold Price Weekly: बीते सप्ताह में उससे पहले की तरह ही सोने की कीमतों में उछाल आया है। वहीं, बीते हफ्ते में सोने के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सोने के रेट 53,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। बीते सप्ताह सोने का दाम उससे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 को 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन पर इसके दामों में उछाल देखा गया है। इसके बाद फिर भाव में गिरावट भी आई। शादियों के इस सीजन में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

जानें कितना रहा सोने का दाम

बीते सप्ताह में सोमवार के दिन सोने की कीमत 53,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। मंगलवार को दाम में गिरावट आई और ये 53,461 रुपये के प्रति 10 ग्राम हो गया। इस दिन पूरे हफ्ते भर में सोने के दाम सबसे कम रहे।  इसके बाद बुधवार से कीमतें बढ़नी शुरू हो गई और ये 53,594, गुरुवार को 53,792 और शुक्रवार को सोने का दाम 53,914 रुपये पहुंच गया।

24 कैरेट वाले सोने का दाम

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन मुताबिक, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 9 दिसंबर के दिन अधिकतम 53,937 रहा। वहीं, उससे पहले सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड के दाम 53,611 रुपये रहे थे। बीते सप्ताह 22 कैरेट गोल्ड का रेट 53,721 रुपये रहा। सभी तरह के सोने के दामों की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क का अलग भुगतान करना होता है। इसके साथ ही गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप ला रहा शानदार फीचर, फोटो और वीडियो की तरह ही मैसेज भी भेज सकेंगे View Once के साथ

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular