नई दिल्ली (Gold, Silver and Fuel Rate Today: 1053 is the price of 14.2 kg of LPG in Delhi and One liter of petrol is available in Delhi for Rs 96.72) : पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव सबसे ज्यादा 26 जनवरी को 400 रुपए बढ़ा था। दिल्ली में आज एक किलोग्राम चांदी 73,300 रुपए का मिल रहा है।
देश का आज आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने संसद के लोक सभा में पेश किया। शेयर बाजार पर आज के आम बजट का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला हालांकि बजट शुरू होने के कुछ घंटो तक बाजार में तेजी देखने को मिली थी। आज दिल्ली में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली।
22 कैरेट 10 ग्राम (एक तोला) सोना का दाम आज 250 रुपए बढ़कर 52,900 रुपए का हुआ। इसके अलावा 24 कैरेट 10 ग्राम (एक तोला) सोना का दाम आज 57,7000 रुपए का हुआ। पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव सबसे ज्यादा 26 जनवरी को 400 रुपए बढ़ा था। उस दिन एक तोला सोना 53,250 रुपए का था वहीं 24 कैरेट सोने में भी 26 जनवरी को 430 रुपए बढ़ कर 58,080 रुपए का बिक रहा था।
आज एक किलोग्राम चांदी के भाव में 1000 रुपए की उछाल देखने को मिली। दिल्ली में आज एक किलोग्राम चांदी 73,300 रुपए का हुआ। आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में आज का भाव सबसे ज्यादा बढ़ा है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपए का मिल रहा है। इस दाम में पिछले 10 दिनों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है वहीं दिल्ली में एक लीटर डीजल 89.62 रुपए का मिल रहा है। डीजल के दामों में भी पिछले 10 दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिली है। अगर सीएनजी की बात करें तो दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी 79.56 रुपए का बिक रहा है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस कि किमत 1053 रुपए है। पिछले साल अगस्त 2022 से रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़े :- Share Market Today: बजट का शेयर बाजार में कम असर, सेंसेक्स 158 अंक उछला और निफ्टी 45 अंक गिरा