Gold Silver Price: ग्लोबल मार्केट में आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जिसका आसर भारत के सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है और सोना और चांदी दोनों ही सस्ते मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आपके घर में शादी हैं तो आप सोने के गहनों, चांदी के सिक्कों आदि की खरीदारी पर भारी बचत कर सकते हैं।
बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का रेट आज निचले दायरे में है और इसमें 115 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 52,429 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी में करीब 400 रुपये की गिरावट दिखी जा रही है।
वहीं एमसीएक्स पर चांदी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। चांदी के दिसंबर वायदा में 386 रुपये या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और ये 61,290 रुपये प्रति किलो के रेट देखे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हफ्ते के पहले दिन नरमी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐसी की शुरुआत