Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सGold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, यहां जानें पूरे हफ्ते...

Gold-Silver Price: देशभर में त्योहारों का सीजन चल रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से बीते 2 साल से हर त्योहार की रौनक कम नजर आती थी। लेकिन इस बार कोरोना के मामने काफी कम हो गए हैं, जिसके बाद लोग पहले कि तरह धनतेरस, दिवाली और भैया दूज मनाने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली से पहले कारोबारी हफ्ते में सोने-चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई है।

सोने-चांदी के रेट में आई इतनी गिरावट

बता दें कि सोने के दाम में 682 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Weekly Price) और चांदी की कीमत में 1,863 रुपये प्रति किलो (Silver Weekly Price) की कमी देखने को मिली है

एक हफ्ते में इतने कम हुए दाम

इस सप्ताह यानी 10 अक्टूबर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 के बीच सोने के रेट 51,120 से घटकर 50,438 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। इसके अलावा चांदी की कीमत में भी इस हफ्ते गिरावट दर्ज कि गई है। जिसके बाद यह 58,949 से कम होकर 56,042 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। बता दें कि IBJA के प्राइस में जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं शामिल किए जाते हैं। यही वजह है कि हर राज्य में सोने और चांदी के दामों में अंतर होता है।

10 अक्टूबर-14 अक्टूबर 2022 तक सोने के रेट-
  • 10 अक्टूबर-51,120 रुपये
  • 11 अक्टूबर-50,736 रुपये
  • 12 अक्टूबर-50,755 रुपये
  • 13 अक्टूबर-50,869 रुपये
  • 14 अक्टूबर-50,438 रुपये
10 अक्टूबर-14 अक्टूबर 2022 तक चांदी के दाम
  • 10 अक्टूबर- 58,949 रुपये
  • 11 अक्टूबर-57,614 रुपये
  • 12 अक्टूबर-57,104 रुपये
  • 13 अक्टूबर-57,086 रुपये
  • 14 अक्टूबर-56,042 रुपये

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को CBI का समन, सीएम केजरीवाल ट्वीट कर बोले…

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular