Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सGold-Silver Rate: सोना-चांदी हुआ महंगा, यहां जानें नए दाम

Gold-Silver Rate: सोना-चांदी के रेट भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़ रहे हैं। आज यानी सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार कि तुलना में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ताजा अपडेट के मुताबिक 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52 हजार रुपये से भी ज्यादा मंहगा हो गया है। इसके अलावा एक किलो चांदी के दाम 61 हजार के पार पहुंच गए है।

सोने-चांदी की कीमत-

ibjarates.com के अनुसार 999 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 52560 रुपये है। 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने का रेट 52350 रुपये हो गया है। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48145 रुपये पहुंच गया है। 750 शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़कर 39420 रुपये पहुंच गए हैं। इसके अलावा 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30748 रुपये पर मिल रहा है। 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी में आज थोड़ी गिरावट को साथ ये 61500 रुपये पर पहुंच गई है।

सोने-चांदी के इतने बढ़े दाम

बता दें कि 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 279 रुपये महंगा हो गया है। 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 760 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना 278 रुपये, 750 शुद्धता वाला सोना 256 रुपये और 585 शुद्धता वाला सोना 164 रुपये की बढ़ोतरी के साथ मिल रहा है। इसके अलावा, एक किलो चांदी की कीमत आज पूरे 146 रुपये महंगी हो गई है।

मिस्ड कॉल कर जानें रेट-

आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरे दाम की जानकारी पाने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके बाद कुछ ही देर में एसएमएस के द्वारा आपको दाम पता चल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स के लिए www.ibja.com पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नामांकन पत्र दाखिल करने की लास्ट डेट आज, भारी भीड़ उमड़ने के आसार

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular