होम / Gold Silver Rate: सोना और चांदी के दामों में फिर आई गिरावट, जानिए लेटेस्ट रेट्स

Gold Silver Rate: सोना और चांदी के दामों में फिर आई गिरावट, जानिए लेटेस्ट रेट्स

• LAST UPDATED : March 29, 2023

Gold Silver Rate:

Gold Silver Rate: जिसे भी सोना-चांदी की खरीदारी करना है वह इस समय कर लें, क्योंकि इसके लिए आपको कल के मुकाबले कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी के दामों में गिरावट पाई गई है। सोना चांदी की कम डिमांड ग्लोबल रेट सस्ते होने का असर रेट पर दिख रहा है।

जानिए MCX पर सोने के दाम 

आपको बता दे आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। जिसके बाद आज सोने की शुरुआत 58918 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हुई और 58947 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। सोने में आज ऊपर की तरफ 59032 रुपये और नीचे की तरफ 58870 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक देखे गए हैं। सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं।

जानिए MCX पर चांदी के दाम

बता दे एमसीएक्स पर आज चांदी भी 70528 रुपये प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रही है। आज चांदी का कारोबार 70444 रुपये पर खुला था। चांदी में 70392 रुपये तक के निचले स्तर अभी तक देखे जा चुके हैं और 70555 रुपये का हाई लेवल देखा जा चुका है। चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं।

स्पॉट गोल्ड के रेट में दिखी तेजी

अहमदाबादः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है।

बंग्लुरूः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है।

चंडीगढ़ः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है।

चेन्नईः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 380 रुपये की उछाल के साथ 60,490 रुपये पर मिल रहा है।

दिल्लीः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है।

हैदराबादः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है।

लखनऊः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है।

कोलकाताः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है।

मुंबईः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है।

पटनाः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है।

 

ये भी पढ़े: आज है बजट सत्र का आखिरी दिन, बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ खोलेगी मोर्चा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox