Gold Silver Rate: जिसे भी सोना-चांदी की खरीदारी करना है वह इस समय कर लें, क्योंकि इसके लिए आपको कल के मुकाबले कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी के दामों में गिरावट पाई गई है। सोना चांदी की कम डिमांड ग्लोबल रेट सस्ते होने का असर रेट पर दिख रहा है।
आपको बता दे आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। जिसके बाद आज सोने की शुरुआत 58918 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हुई और 58947 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। सोने में आज ऊपर की तरफ 59032 रुपये और नीचे की तरफ 58870 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक देखे गए हैं। सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं।
बता दे एमसीएक्स पर आज चांदी भी 70528 रुपये प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रही है। आज चांदी का कारोबार 70444 रुपये पर खुला था। चांदी में 70392 रुपये तक के निचले स्तर अभी तक देखे जा चुके हैं और 70555 रुपये का हाई लेवल देखा जा चुका है। चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं।
अहमदाबादः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है।
बंग्लुरूः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है।
चंडीगढ़ः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है।
चेन्नईः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 380 रुपये की उछाल के साथ 60,490 रुपये पर मिल रहा है।
दिल्लीः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है।
हैदराबादः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है।
लखनऊः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,820 रुपये पर मिल रहा है।
कोलकाताः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है।
मुंबईः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,670 रुपये पर मिल रहा है।
पटनाः 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 220 रुपये की उछाल के साथ 59,720 रुपये पर मिल रहा है।
ये भी पढ़े: आज है बजट सत्र का आखिरी दिन, बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ खोलेगी मोर्चा