Gold Silver Rate:
नई दिल्ली: भारत में सोने और चांदी के की मांग इन दिनों पितृ पक्ष चलने की वजह से कम हो गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के दाम कम हो रहे हैं। इसका असर घरेलू कीमतों पर पड़ रहा है। आज एक बार फिर सोना-चांदी के भाव कम होते दिखे हैं।
वायदा बाजार में आज एमसीएक्स पर सोने की कीमत 253 रुपये या 0.51 फीसदी की कम होने के बाद 49,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। इसके अलावा चांदी के दाम 227 रुपये या 0.40 फीसदी कम होकर अब 56,759 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहे हैं। सोने के ये दाम अक्टूबर वायदा के लिए जारी किए गए हैं और चांदी के दाम दिसंबर वायदा के लिए हैं।
देश के अलग-अलग राज्यों के रिटेल बाजार में भी आज सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली, मुंबई, पटना, चेन्नई, जयपुर, लखनऊ सहित कोलकाता और हैदराबाद में भी आज सोने के दाम गिरे हैं।
अलग-अलग राज्यों में सोने के रेट-
22 कैरेट सोना 200 रुपये कम होकर 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 220 रुपये गिरकर 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना 200 रुपये की कमी के साथ 46200 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट वाला सोना 220 रुपये कम होकर 50400 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना 210 रुपये गिरकर 46800 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 230 रुपये की कमी के साथ 51050 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाला सोना 200 रुपये कम होने के बाद 46200 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट वाला सोना 220 रुपये कम होने के बाद 50400 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाला सोना 200 रुपये गिरकर 46230 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट वाला सोना 220 रुपये गिरकर 50430 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना 200 रुपये कमी के साथ 46200 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 220 रुपये कम होकर 50400 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना 200 रुपये कम होने के बाद 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 220 रुपये की गिरावट के बाद 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना 200 रुपये गिरकर 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 220 रुपये कम होकर 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब नोरा फतेही से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस