Gold Silver Rate:
नई दिल्ली: सोना-चांदी के दामों में आज किसी तरह का बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं दिखाई दे रहा है। आज सोने के वायदा बाजार में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास दाम बढ़े हैं। चांदी में 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोने के दाम आज 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास के स्तर पर आते नजर आ रहे हैं।
अगर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के रेट देखें तो इसका अक्टूबर वायदा 48 रुपये की तेजी के साथ 51,922 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही चांदी की चमक अब और बढ़ चुकी है। चांदी का सितंबर वायदा 212 रुपये की बढोतरी के साथ यानी 0.37 फीसदी बढ़कर 57,576 रुपये प्रति किलो हो गया है।
दिल्ली-मुंबई के सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम मे किसी तरह बदलाव का नही हुआ है। दिल्ली में 22 कैरेट सोना बिना दाम बदले हुए 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है। इसके अलावा 24 कैरेट वाला सोना 52,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
चेन्नई में सोना आज ऊपरी स्तर पर गया है। 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 50 रुपये की बढ़त के साथ 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर मिल रहा है। वहीं 24 कैरेट वाला सोना भी 50 रुपये की बढ़त के साथ 52,900 रुपये प्रति 10 गाम हो गया है।
ये भी पढ़ें: अब हर सप्ताह सुधरेगी एक सड़क, वन रोड-वन वीक पहल की हुई शुरुआत