Friday, July 5, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सICICI Bank Q1 Results: ICICI बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, पहली तिमाही...

ICICI Bank Q1 Results:

ICICI बैंक ने पहला क्वार्टर के नतीजे आते ही अपने बैंक के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानि कि पहला क्वार्टर के नतीजे आते ही कंपनी का शुद्ध लाभ 55 फीसदी तक बढ़ गया है। इस इजाफे के साथ कंपनी का शुद्ध लाभ 7,384.53 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को लाभ 4,616 करोड़ रुपये हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी

ICICI बैंक ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि उनकी कंपनी शुद्ध लाभ 50 फीसदी बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,616 करोड़ रुपये था। हालांकि जून की तिमाही का शुद्ध लाभ मार्च की तिमाही से 7,018.71 करोड़ रुपये की तुलना में कम है।

बैंक की कुल आय

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में ICICI बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई है। जोकि पिछले साल पहले की तिमाही में 24,379.27 करोड़ रुपये थी।

NPA में देखी गई गिरावट

लेकिन इस दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति यानि कि (NPA) में गिरावट देखने को मिली है। NPA कुल लोन का 3.41 फीसदी रह गया है। जबकि एक साल पहले यह 5.15 फीसदी था। इसी तरह शुद्ध एनपीए यानी फंसा हुआ कर्ज भी 1.16 फीसदी से घटकर 0.70 फीसदी आ गया है।

ये भी पढ़े: SBI दें रहा अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन सुविधा, सिर्फ 4 क्लिक में पाए खाते में पैसा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular