Google Layoff: गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) अपने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। बता दें कि कंंपनी ने यह फैसला इसीलिए लिया है क्योंकि कंपनी की वैश्विक आर्थिक स्थिती मेंं गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते वह कंपनी में खराब परफॉर्म करने वाले 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एक नई रैंकिंग और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट योजना के जरिए अपने कर्मचारियों की परफॉर्मेंस का आकलन करेगी। इस योजना के जरिए कंपनी के प्रबंधक अगले साल की शुरुआत में उम्मीद से कमतर परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
हालांकि, पेरेंट कंपनी यानी Alphabet ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस छंटनी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कुछ महीने पहले कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने इसके संकेत दे दिए थे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता