इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
GST Registration : केंद्र सरकार एक तरफ युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच छोड़ आत्मनिर्भर बन व्यापार शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है। दूसरी तरफ व्यापार शुरू करने के लिए जरूरी जीएसटी नंबर देने में आनाकानी कर रही है।
एमएसएमई वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज वर्मा के मुताबिक हरियाणा में पिछले 3 महीने से नए युवा जो व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें जीएसटी नंबर लेने में बहुत परेशानी आ रही है। जीएसटी नंबर लेने की प्रक्रिया में 10 से 30 दिन का समय लग रहा है। सरकार के ईज आफ डूइंग बिजनेस के वादे खोखले नजर आ रहे है। युवा जीएसटी आवेदन करते समय जरूरी सभी कागजात पेन, आधार वेरिफाई करवाता है, जिससे सरकार के पास व्यापारी की सभी जानकारी पहुंच जाती है।
वह अपना रेंट एग्रीमेंट के साथ मालिक का बिजली का बिल भी देता है, लेकिन विभाग इससे भी संतुष्ट नहीं होता। वह युवा व्यापारी को आॅब्जेक्ट में कुछ अनाप- शनाप कागजात मांगता है, जिसका जीएसटी फार्म में कोई जिक्र तक नहीं है। पंकज वर्मा ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के युवाओं को गुमराह ना करके तुरंत जीएसटी नंबर देने की व्यवस्था की जाए। (GST Registration)
Also Read : Registration Of Old Vehicles Will Increase By 8 Times : पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के रिन्यूhttps://indianewsdelhi.com/delhi/registration-of-old-vehicles-will-increase-by-8-times/ का चार्ज दिल्ली को छोड़ अन्य राज्यों में बढ़ जाएगा 8 गुना
Also Read : Speeding Car Hit The Auto,Four Peoplehttps://indianewsdelhi.com/delhi/speeding-car-hit-the-autofour-people-injured/ Injured तेज रफ्तार कार ने आटो को मारी टक्कर,चार लोग घायल