Monday, July 8, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सHDFC Banking Services: HDFC Bank युजर्स को मिली Whatsapp बैंकिंग सर्विस! जानिए...

HDFC Banking Services: डिजिटलाइजेशन के इस दौर के साथ-साथ बैंकिंग सेक्टर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आजकल ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर्स को डिजिटल सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं। कई बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Whatsapp पर बैंकिंग फैसिलिटी को भी देना शुरू कर दिया है। और इसी में अब एचडीएफसी बैंक ने भी Whatsapp पर अपने बैंकिंग सुविधाओं को शुरू करने का फैसला किया है।

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

HDFC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपनी इस नई सुविधा पर ट्वीट करके बताया है कि ग्राहकों को अब 90 से अधिक बैंकिंग सेवाएं केवल व्हाट्सएप के जरिए मिलेगी। अब घर बैठे केवल अपने स्मार्टफोन से कई बैंकिंग फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल Hi का मैसेज 7070022222 नंबर पर भेजना होगा।

अपने मोबाइल पर HDFC बैंक का Whatsapp इस तरह करें एक्टिवेट-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में HDFC बैंक का व्हाट्सएप नंबर 7070022222 सेव करें।
2. इसके बाद इस नंबर पर Hi का मैसेज भेजें।
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको Whatsapp पर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आपको कस्टमर आईडी भी यहां दर्ज करना होगा।
4. इसके बाद आपका नंबर Whatsapp Services के लिए रजिस्टर हो जाएगा।
5. इसके बाद आपको कई तरह के सर्विस के ऑप्शन दिखेगा. इसमें अकाउंट बैलेंस चेक, क्रेडिट कार्ड बैलेंस चेक आदि कई तरह के सर्विस शामिल हैं।
6. इसके बाद आप उस सर्विस के आगे लिखे नंबर को दर्ज करें।
7. इसके बाद आपको आपकी सर्विस Whatsapp पर मिल जाएगी ।

 

ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की पत्नी को मिली राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular