होम / होंडा ने मार्केट में उतारा नया मोटो स्कूटर, अब Dio, यामाहा से होगा शानदार मुकाबला

होंडा ने मार्केट में उतारा नया मोटो स्कूटर, अब Dio, यामाहा से होगा शानदार मुकाबला

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज),  ऑटो डेस्क,  Delhi News;  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपना नए शानदार अवतार में मोटो स्कूटर डियो को मार्केट में उतारा है। होंडा का मोटो डियो यूथ में अधिक पॉपुलर स्कूटर है। अब यह और भी काफी प्रीमियम हो गया है। बता दें, 2 नए वैरिएंट व 9 कलर्स के साथ इसकी कीमत 51,292  रुपए (दिल्ली के एक्स शोरूम) रखी है।  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट-  वाई.एस गुलेरिया ने बताया कि पिछले 15 सालों से डियो मार्किट में अच्छा कर रहा है,  2018  में यह अब और भी यूथफुल हो चुका है, इसमें अब स्टाइलिश लुक्स, नया डिजिटल मीटर, नया LED हेडलैम्प, 4 इन वन लॉक सीट ओपनर स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके अलावा यह नए कलर्स में भी मिलेगा।  यह भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला स्कूटर है और अब तक इसकी 5 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट की जा चुकी हैं”।

गौर करे तो, डियो में 109.19 CC सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है। वहीं, यह इंजन 7,000rpm पर 8hp की पावर और 5,500rpm पर 8.91Nm  का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन वी-मैटिक CVT गियरबॉक्स से भी लैस है। साथ ही यह स्कूटर BS-IV मानकों से पूरा लैस है।

 

यामाहा  का cygnus Ray-ZR से होगा मुकाबला

होंडा डियो का मुकाबला यामाहा cygnus Ray-ZR से करना गलत नहीं होगा। नए cygnus Ray-ZR में 4 नए कलर्स उपलब्ध है। अगर इंजन की बात करें तो इसमें 113cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7bhp की पावर और 8.1Nm  का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन CVT ऑटो बॉक्स से लैस है। इसकी बॉडी की बात करें तो इस स्कूटर की बॉडी हल्की है, जिससे सिटी राइड में इसे चलाना आसन होगा। इसका वजन मात्र 103 kg  है। इसकी कीमत महज 53,451 रुपये से शुरू होती है।

Also Read;  G-20 Summit; पुलिस ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, दिल्ली में 8-10 सितंबर तक…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox