होम / HP Layoffs: HP Inc करेंगी अपने वर्कफोर्स में छंटनी, इतने लोगों की नौकरी खतरे में

HP Layoffs: HP Inc करेंगी अपने वर्कफोर्स में छंटनी, इतने लोगों की नौकरी खतरे में

• LAST UPDATED : November 23, 2022
HP Layoffs:

HP Layoffs: देश और दुनिया की कई दिग्गज कंपनीयां लगातार ही छंटनी या न्यू हायरिंग फ्रीज करने के समाचार दें रही है और अब इस कड़ी में कंप्यूटर और प्रिंटर मेकर कंपनी एचपी (HP) भी शामिल होने जा रह है। बता दें कि एचपी इंक ने मंगलवार को कहा है कि आने वाले 3 सालों में कंपनी की 4000 से 6000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना है।

10 फीसदी वर्कफोर्स की होगी छंटनी

बता दें कि कंपनी में होने वाली ये छंटनी इसकी मौजूदा वर्कफोर्स में से करीब 10 फीसदी छंटनी बताई जा रही है जो कंपनी की कॉस्ट कटिंग योजनाओं का एक हिस्सा है। कंपनी ने यह फैसला लगातार घटती बिक्री और अर्थव्यवस्था की चिंताओं के चलते लिया है।

कंंपनी के CEO ने कहा…

वहीं कंपनी के सीईओ एनरिक लोरस ने एक बयान में कहा कि अस्थिर मैक्रो वातावरण और डिमांड में दिख रही नरमी के चलते पिछले 6 महीनों में कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिए बिक्री कम रही है।

ये भी पढ़ें: जैन का नया वीडियो आया सामने, मसाज के बाद अब स्पेशल खाना खाते दिखे नेता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox