होम / I-Stem Mobile App : अब दिव्यांग प्रोफेशनल्स के लिए आया आई-स्टेम मोबाइल ऐप

I-Stem Mobile App : अब दिव्यांग प्रोफेशनल्स के लिए आया आई-स्टेम मोबाइल ऐप

• LAST UPDATED : March 26, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

I-Stem Mobile App : सामाजिक, आर्थिक और व्यवसायिक भागीदारी के मामले में दिव्यांगों का प्रतिनिधित्व हमारे देश में बेहद कम है। हालांकि नई तकनीक की मदद से अब इस श्रेणी के लोग भी उच्च पदों पर पहुंचने लगे हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी धीमी है। दिल्ली स्थित आई-स्टेम का मकसद है कि ऐसे अवसर बढ़ें और इस बदलाव में तेजी आए। इसी मिशन को आगे बढाते हुए आई-स्टेम ने अपने पांचवें वर्ष में आईबीआईएस एयरोसिटी, नई दिल्ली में दो दिवसीय वार्षिक श्समावेशी स्टेम कॉन्फ्लुएंस 2022 का आयोजन किया।

आई-स्टेम मोबाइल ऐप किया गया लॉन्च I-Stem Mobile App 

इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए और उनके द्वारा विकसित आई-स्टेम मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। गौरतलब है कि यह ऐप नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल कर दिव्यांगों के लिए कठिन सामग्री को आसान और इस्तेमाल करने लायक बनाने की कोशिश की गई है। इस मौके पर इसके सह-संस्थापक व डायरेक्ट र कार्तिक साहनी, शकुल राज सोणकर और सुनील चैधरी मौजूद थे।

आई-स्टेम मोबाइल ऐप दिव्यांगों के कठिनाइयों को दूर करने में करेगा मदद

I-Stem Mobile App

कार्तिक साहनी ने इस ऐप की खासियतों के बारे में बताया कि, आई-स्टेम मोबाइल ऐप दिव्यांगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में मदद करेगा, साथ ही उनकी डिजिटल जानकारी भी बढ़ाएगा। जैसे नोटिस, रिपोर्ट, शोधपत्र आदि जिनकी भाषा आमतौर पर काफी मुश्किल होती है। इस ऐप को जीएसएमए इनोवेशन फंड से अनुदान की मदद से विकसित किया गया है। असिस्टिव टेक के लिए विकसित इस ऐप के निर्माण में फॉरेन, कॉमनवेल्थ और डेवलपमेंट आॅफिस का सहयोग भी शामिल है।

दिव्यांगों और कॉरपोरेट्स को एक साथ जोड़ने का करेगा काम

I-Stem Mobile App

आई स्टे्म के दूसरे सह संस्थोपक सुनील चैधरी ने बताया कि ऐप लॉन्च के अलावा, यह कार्यक्रम देश भर के दिव्यांगों और कॉरपोरेट्स को एक साथ जोडने का काम करेगा। इस सेशन में मुख्यक रूप से आई स्टेम के डायरेक्टभर शकुल राज सोणकर ने इस परिचर्चा में मौजूद अमर जैन, ज्योति गुप्ता, सदफ खान ओर अजय मिनोचा से उनके अनुभवों के बारे में पूछा। सभी ने ने कहा कि दिव्यांग होने भर से उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करनी पडी है। (I-Stem Mobile App)

Also Read : Special Focus On Renewable Energy : दिल्ली में 10 सालों में बढ़ गए 21 लाख बिजली उपभोक्ता, नवीकरणीय ऊर्जा पर विशेष फोकस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox