Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने भी अब कांवड़ यात्रा के लिए जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें सभी राज्य सरकारें श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। कांवड़ यात्रियों के लिए मौजूदा ट्रेनों में कोच बढ़ोतरी से लेकर अनारक्षित कांवड़ स्पेशल ट्रेन तक चलाई जा रही हैं।
उत्तर रेलवे की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-हरिद्वार के बीच वाया शामली-टपरी दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया है।
हरिद्वार दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल तत्काल प्रभाव से 27 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली जं. से शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 00.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
हरिद्वार- दिल्ली जं.दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल रेलगाड़ी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन हरिद्वार से मध्यरात्रि 01.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 08.25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
यह कांवड स्पेशल ट्रेन रास्ते में दिल्ली शाहदरा, गोकलपुर सबोली हॉल्ट, बेहटा हाजीपुर, नोली, नुश्रताबाद खरखर, गोलनथरा, फखरपुर हॉल्ट, खेकड़ा, सन्हेरा हॉल्ट, अहेरा हॉल्ट, बागपत रोड, सुजरा, अलवरपुर, बरका, बडौत, बाओली, कासिमपुर खेडी, बुधपुर, असारा हाल्ट, ऐलम, कांधला, खण्डरवाली, गुजरावाला, शामली, सिलावर, हिंद मोटर, हरीशपुर, थाना भवन, ननौता, सोना अर्जुनपुर, रोयापुरम, भानखला हॉल्ट, मनानी, टपरी, रूडकी और ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सवारियों को नहीं करना होगा इंतजार, यहां पर मिलेगी बसों की सही जानकारी