पूरे विश्व में फोन खरीदनें के मामलों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी iPhone मैन्युफैक्चरिंग को अब भारत चुनौती दें रहा हैं। वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया भेजे रहें iPhone में मेड इन इंडिया नजर आएगा। दरअसल, अब तक iPhone की मैन्युफैक्चरिंग चीन में हुआ करती थी जिससे अब भारत चुनौती दें रहा है।
आपको इस बात की जानकारी दें दे कि भारत में तैयार किया गया आईफोन European और खाड़ी के देशों यानी Middle East में भेजा गया हैं और माना जा रहा है कि मार्च 2023 तक भारत से करीब 20,000 करोड़ रुपये का आईफोन एक्सपोर्ट (Export) किए जाने का अनुमान है। इससे पहले वित्त वर्ष में मार्च 2022 तक भारत से करीबन 1.3 अरब डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए गए थे।
आपको इस बात की जानकारी दें दे कि भारत में एप्पल की ताइवान बेस्ड कॉंट्रैक्टर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप और विस्ट्रॉन कोर्प और पेगाट्रॉन कोर्प दक्षिण भारत में आईफोन तैयार करती है। भारत से अप्रैल से अगस्त के बीच अब तक आईफोन 11, 12 और 13 एक्सपोर्ट किया गया है और जल्द ही आईफोन 14 भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। दरअसल, एप्पल ने चीन में बहुत निवेश किया है, एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के 10 फीसदी प्रोडक्शन कैपसिटी को चीन से बाहर ले जाने में करीबन 8 साल लग सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार के लिए शुभ मंगल रहा आज का दिन, तेजी के साथ बंद हुआ मार्केट