ITR Filing:वित्त मंत्रालय ने आज आयकर दाताओं (Income Taxpayers) के लिए राहत भरी खबर का ऐलान किया है। मंत्रालय ने एसेसटमेंट ईयर (Assessment Year) 2022-23 में कंपनियों के कैटगरी के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। आयकर दाताओं अब 7 नवंबर, 2022 तक ITR भर सकेंगे।
आपको बता दें आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 थी। जिसे अब 7 नवंबर, 2022 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (Central Board Of Direct Taxes) ने इस बात की सूचना देते हुए कहा कि पिछले महीने ऑडिट रिपोर्ट फाइलिंग के डेडलाइन को एक्सटेंड किया था और अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की तारीख को भी एक्सटेंड करने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: सीएम के ‘लक्ष्मी-‘गणेश’ वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कुमार विश्वास बोले